-
Advertisement
हिमाचल में एचआरटीसी खरीदेगा 350 नई डीजल और 11 वोल्वों बसें
शिमला। हिमाचल में नई सरकार बनते ही परिवहन बेड़े को मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) के आदेश के बाद अब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) 350 नई डीजल बसें (350 New Diesel Buses) खरीदेगा। इसके अलावा 11 वोल्वों बसें भी खरीदी जाएंगी। स्मार्ट सिटी शिमला और धर्मशाला के लिए 35 नई इलेक्ट्रिकल बसों (Electrical Buses) की खरीद की जाएगी। वर्तमान में शिमला और धर्मशाला में पहले ही इलेक्ट्रिक बसों की सेवाएं ली जा रही हैं। बताया जा रहा है कि परिवहन निगम के बेड़े में करीब एक हजार ऐसी बसें हैं, जिनती शून्य बुक वैल्यू है। इन्हें निगम प्रबंधन चरणबद्ध बदलने की कवायद में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में ग्रीन हाइड्रोजन से चलेंगी गाड़ियां, एनटीपीसी लेह में स्थापित कर रहा प्लांट
बता दें कि हिमाचल में सत्ता परिवर्तन होते ही कांग्रेस की सरकार (Congress Govt) बनी है। जिसके बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अभी हाल ही में परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में डिप्टी सीएम ने आदेश दिए थे कि एचआरटीसी की नई बसें और सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाने पर काम किया जाए। हालांकि परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल में पहले इलेक्ट्रिक बसों के लिए बुनियादी ढांचा तैयारी किया जाएगा। प्रदेश भर में जरूरत के अनुसार इन बसों को चार्जिंग करने के लिए चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) तैयार किए जाएंगे। उसके बाद ही बसों और सरकारी वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) में बदला जाएगा। इस दिशा में अधिकारियों ने अध्ययन शुरू कर दिया है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि निगम 350 डीजल, 11 वोल्वो और 35 इलेक्ट्रिक बसें खरीद कर निगम के बेड़े में शामिल की जा रही हैं।