-
Advertisement
अब ट्रेन की आवाजाही के दौरान नहीं करना पड़ेगा फाटक खुलने का इन्तजार
ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते मलाहत रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक पर ट्रेनों की आवाजाही के समय इस रोड़ पर सफर करने वाले लोगों को अब फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने मलाहत रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक के नीचे 19 करोड़ 37 लाख रूपये से अंडर पास बनाने को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती ने सोमवार को सर्किट हाउस ऊना में पत्रकारवार्ता के दौरान दी। दरअसल ऊना मलाहत रोड पर रोजाना सैंकड़ों वाहनों की आवाजाही होती है और इसी रोड़ पर पीजीआई सेटेलाइट सेंटर का भी निर्माण हो रहा है। ऐसे में मलाहत रोड़ पर लगे रेलवे फाटक पर ट्रेनों के आने जाने के समय लोगों को काफी देर तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को इस स्थान पर अंडर पास बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी मंजूरी होने के बाद विधायक सतपाल सत्ती ने केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया है। सत्ती ने कहा कि आने वाले समय में केंद्र सरकार से ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए और भी योजनाएं लाई जायेगी ताकि ऊना विधानसभा क्षेत्र का विकास हो सके।
यह भी पढ़ें- हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अभियान करेगा पीएम मोदी के जनविरोधी फैंसलों को ब्यां : प्रतिभा सिंह
बीजेपी विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी जमकर निशाने पर लिया। यह पहली ऐसी सरकार है जिसने पिछली सरकार के फैसलों को बिना रिव्यू किये ही रद्द कर दिया। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बार बार इन संस्थानों को चलाने के लिए पांच हजार करोड़ खर्च होने की बात कर रही है जबकि इन संस्थानों पर पैसा खर्च करना सरकार की जिम्मेवारी है। सत्ती ने कहा कि इन संस्थानों के खुलने से जहां आमजन को लाभ मिलना था वहीं लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध होने थे लेकिन सरकार ने इन संस्थानों को डिनोटिफाई कर रोजगार को भी खत्म करने का काम किया है।