-
Advertisement
बचपन शायद इसी का नाम है, तभी तो ये बर्फ में भी खुशहाल हैं- देखें तस्वीरें
केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र (lahaul) लाहुल में बर्फबारी (Snowfall) के बाद खिली धूप के दौरान प्रवासी स्कूली बच्चे (Migrant school children) स्टिंगरी हेलीपैड (Stingery helipad) के नजदीक वापस घर जाते हुए बीच राह में अलविदा कहते दोस्त।
प्रवासी नेपाली मूल का बच्चा सीमा सड़क संगठन के रोड बहाली में कार्यरत अपने दादा का बेलचा शाम को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाए, दूसरे हाथ में दूध की बोतल कांधे पर भारी-भरकम किताबों का बस्ता उठाए घर लौटते हुए बीच राह में अपने दोस्त के साथ भोली मुस्कान के साथ।
वहीं, केलांग की गलियों में स्थानीय बच्चे घरेलू जुगाड़ (Homemade Jugaad) से बनाई स्नो स्केटिंग पटड़े का आनंद लेते हुए।
इसी तरह नन्हा बालक अपने खिलौनों के साथ बर्फ में खेलता हुआ। मदमस्त ठंडक का आभास तक नहीं हो रहा है उसे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…