-
Advertisement
सिद्धार्थ-कियारा इवेंट में किए गए स्पॉट, साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थीं एक्ट्रेस
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल (Bollywood’s Popular Couple) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) व सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को एक अवॉर्ड फंक्शन में स्पॉट किया गया। शादी के बाद पहली बार दोनों अवॉर्ड फंक्शन (Award Function) में दिखे व एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। हालांकि, इस दौरान दोनों साथ नहीं बल्कि अलग-अलग स्टाइलिश अंदाज (Different Stylish Styles) में दिखाई दिए।
सिद्धार्थ ने पत्नी कियारा को लगाया गले
जहां सिद्धार्थ ने फॉर्मल फिट ब्लैक शर्ट, ब्लैक पैंट और सिल्वर कोट कैरी किया था। वहीं कियारा (Yellow Saree) यलो साड़ी में थीं। सिड-कियारा का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर अवॉर्ड फंक्शन की कुछ वीडियो सामने आई हैं, जिसमें स्टेज पर जा कर सिद्धार्थ अपनी पत्नी कियारा को गले लगाते (Hugging his Wife) हुए दिख रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक है।
protect these two forever 🥺💛😩🌸 pic.twitter.com/Ke2ACEfejx
— for sidkiara (@softsidkiara) February 26, 2023
दोनों ने सात फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) की थी। शादी में दोनों परिवार के करीब 150 मेहमान शामिल हुए थे, जिसमें फैमिली मेंबर्स के अलावा करण जौहर, शाहिद कपूर, ईशा अंबानी (Isha Ambani) जैसे मेहमान भी थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…