-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री का बीजेपी पर तंज: कहा-बीजेपी को विपक्ष में रहना हो रहा मुश्किल
शिमला। देश भर में इम्पोर्टेड गाड़ियों (Imported Vehicles) का गैरकानूनी तरीके से पंजीकरण किया गया है। इन पंजीकरण में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जिस पर प्रदेश सरकार (Sukhu Govt) कड़ी कार्रवाई करेगी और गलत काम करने वालों को जुर्माना लगाया जाएगा। यह बात सोमवार को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कही। उन्होंने कहा कि वोल्बो और बड़ी गाड़ियों के अवैध कारोबार पर भी सरकार नकेल कसेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अवैध गाड़ियों खासकर अवैध वॉल्वो का धंधा नहीं होने दिया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बीजेपी सरकार पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के घोटालों पर कांग्रेस सरकार (Congress Govt) विधानसभा के बजट सत्र में श्वेत पत्र लाएगी और बीजेपी का सच सब को बताएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार को गिराने या फिर तोड़ फोड़ का बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार 40 विधायको वाली मज़बूत सरकार है।
कांग्रेस की आलोचना करने वाली बीजेपी को विपक्ष में रहना हो रहा मुश्किल
वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ चलाए गए बीजेपी के हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को थोड़ी तो सब्र करनी चाहिए थी, बीजेपी ने दो माह में ही सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता सरकार को थोड़ा समय दिया जाता। लेकिन सरकार बनने के दूसरे ही दिन बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस सरकार की अलोचना करनी शुरू कर दी थी। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी नेताओं को केंद्र के पास जमा कर्मचारियों का 8 करोड़ वापस दिलवाने में कांग्रेस सरकार की मदद करनी चाहिए। वहीं केंद्र से बंद हुआ जीएसटी भरपाई के लिए भी बीजेपी नेताओं को नई पहल करनी चाहिए।
6 हजार बच्चों की अभिभावक बनी है सुक्खू सरकार
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में 6 हज़ार बच्चों को अपनाने वाली सरकार ने निराश्रित बच्चों की अविभावक बन देश में नई पहली की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार चुनाव में की गई सारी गारंटियों को पूरा करेगी। इससे पहले सुक्खू सरकार (Sukhu Govt) ने लाखों कर्मचारियों को ओपीएस देकर अपना पहला वादा पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए ठेकेदारों के साथ सरकार को नुकसान पहुंचाने वाली व्यवस्था को बदल कर ऑनलाइन टेंडर व्यवस्था (Online Tender System) शुरू करवाई है। इसके अलावा प्रदेश को पर्यावरण से मुक्ति दिलाने के लिए ई वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पांच सालों तक शराब की ठेके नीलाम नहीं किए। सुक्खू सरकार ने इस व्यवस्था को भी बदल दिया है और शराब के ठेकों को नीलाम करने का फैसला लिया है।