बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ और केंद्र के समर्थन में पारित किए दो प्रस्ताव

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने केंद्रीय बजट पर प्रस्तुत किया व्याख्यान

बीजेपी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ और केंद्र के समर्थन में पारित किए दो प्रस्ताव

- Advertisement -

ऊना। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आज दो प्रस्ताव पारित किए गए। जिनमें से पहला केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर रहा जबकि दूसरा प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा बदले की भावना से किए जा रहे हैं काम और महंगाई को बढ़ाने के खिलाफ पारित किया गया है। ऊना में चल रही तीन दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक के तीसरे और अंतिम दिन रविवार सुबह संत गुरु रविदास की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर बैठक की शुरुआत की गई। प्रदेश कार्यसमिति के इस सत्र में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता एवं नैना देवी के विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के इस सत्र में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं जिनमें पहला प्रस्ताव केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने जन हितैषी नीतियों का निर्माण कर उन्हें लागू कर जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया जिसके लिए प्रदेश बीजेपी केंद्र सरकार की आभारी है।


रणधीर शर्मा ने बताया कि दूसरा प्रस्ताव वर्तमान प्रदेश सरकार के खिलाफ भी पारित किया गया, जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में बदले की भावना से किए जा रहे कार्यों का विरोध करने के साथ-साथ जनता पर महंगाई का बोझ लादने की खिलाफत भी की गई है। उन्होंने कहा कि महंगाई का रोना रोकर सत्ता में आई कांग्रेस में सबसे पहले जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने का काम किया है। रणधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के इस सत्र में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को सदन में पेश किए गए आम बजट को लेकर अपना व्याख्यान रखा। उन्होंने केंद्रीय बजट में लिए गए जन हितैषी निर्णय को प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति के समक्ष प्रस्तुत कर इन सभी फैसलों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। रणधीर शर्मा ने बताया कि हाल ही में विधानसभा चुनाव में हुई बीजेपी की हार को लेकर भी मंथन लगातार जारी है और इस सत्र में भी प्रदेश बीजेपी द्वारा विभिन्न स्थानों पर पार्टी के प्रत्याशियों की हार को लेकर रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर से रिपोर्ट आने के बाद भितरघातियों पर कार्रवाई की जाएगी ताकि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को उचित दंड दिया जा सके।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

- Advertisement -

Tags: | BJP | latest news | State Government | political news | center | support | himacal news | two resolutions
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है