-
Advertisement
जन्मदिन पर सुकेश ने लिखा जैकलीन को लव लेटर, रोमांटिक अंदाज में लिखा -मेरी बोम्मा
मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल की हवा खा रहे सुकेश चंद्रशेखर को तो आप सभी जानते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ उनका रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। जेल में बैठे सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस को लव लेटर लिखते रहते हैं। होली के बाद सुकेश ने अपने जन्मदिन पर जैकलीन को एक और लव लेटर लिखा है। रोमांटिक अंदाज में लिखे इस लैटर में सुकेश ने जैकलीन को बेबी …माई बेबी जैकलीन, मेरी बोम्मा….लिखा है।
सुकेश ने लिखा- माई बेबी जैकलीन, मेरी बोम्मा, अपने जन्मदिन के अवसर पर मैंने तुम्हे बहुत ज्यादा मिस किया। अपने आसपास मैं तुम्हारी एनर्जी को मिस कर रहा है। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है लेकिन मैं जानता हूं कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए खत्म होने वाला नहीं। मैं जानता हूं तुम्हारे खूबसूरत दिल में क्या है। मुझे किसी साक्ष्य की जरूरत नहीं, मेरे लिए इतना ही काफी है बेबी। लेकिन मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि मेरी बोट्टा बोम्मा…. मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा है और तुम जानती हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं। मेरे जीवन में तुम्हारा होना और तुम्हारा प्यार मेरे लिए बेस्ट गिफ्ट है। लव यू माई बेबी, अपना दिल मुझे देने के लिए धन्यवाद। मैं अपने समर्थकों और परिवार को भी धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर मुझे बधाई दी। मैं सैकड़ो बधाई देने वाले खत मिले। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।
धन्यवाद, रिगार्ड्स सुकेश चंद्रशेखर।
जाहिर है इससे पहले सुकेश जैकलीन के लिए एक खत लिखा चुका है। जिसमें उसने लिखा था कि रंगों के त्योहार के दिन मैं तुमसे वादा करता हूं, जो रंग फीका या गायब हो गए है उन्हें 100 बार वापस लाऊंगा।