-
Advertisement
बीसीसीआई सालाना कॉन्ट्रैक्ट -जडेजा-हार्दिक का प्रमोशन, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा का करियर खत्म
बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में यूं तो कई खिलाड़ी बाहर है,लेकिन इनमें दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार व इशांत शर्मा का करियर भी लगभग खत्म दिख रहा है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट की जो लिस्ट जारी की है इस लिस्ट में कई सीनियर खिलाड़ी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं जबकि कुछ युवाओं को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। रवींद्र जडेजा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ ए प्लस श्रेणी में जगह मिली है। हार्दिक पंड्या भी सी श्रेणी से ए में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इन सभी को 7-7 करोड़ रुपए मिलेंगे। यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए जारी किया गया है।
हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन ए ग्रेड में
ए ग्रेड में हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शामिल किए गए हैं। इन सभी को साल के 5.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस ग्रेड में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है और अक्षर पटेल प्रमोट हुए हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत इस ग्रेड में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। ओपनर केएल राहुल को नुकसान हुआ है। वे बी ग्रेड में चले गए हैं। बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की सूची में 26 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रेड A+ में इस बार चार खिलाड़ी हैं, जबकि हर बार तीन खिलाड़ियों को ही इस ग्रेड में जगह मिलती है। ग्रेड A में पांच, B में छह, C में 11 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
इशांत शर्मा कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
पिछले कुछ वर्षों से सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे इशांत शर्मा को इस बार कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है, वहीं एक और गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जो चोट से जूझने की वजह से सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा थे उनको भी बाहर रखा गया है, ओपनर शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ग्रेड B में प्रमोट किए गए हैं। शार्दुल ठाकुर B से C में धकेल दिए गए हैं। टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिए गए हैं। दोनों को पिछली बार ग्रेड B में रखा गया था।