-
Advertisement
सरकारी राशन की दुकान अब आपकी सेहत का भी रखेगी ख्याल-पढ़े ये रपट
राशन की दुकान (Ration Shop) से सामान लेने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सरकार ने आमजन की सेहत (Health of the Common Man) को भी ध्यान में रखते हुए चावल वितरण में बदलाव किया है। मकसद यही है कि पोषक तत्वों से भरपूर चावल आमजन तक पहुंचाए जाएं। यानी अब डबल फायदा, चावल के चावल उस पर सेहत भी बेहतर।
पोषण तत्वों से भरपूर चावल मुफ्त में मिलेंगे
केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी समय-समय पर राशन कार्ड धारकों को कई तरह की सुविधाएं देती आ रही है। जिसका फायदा प्रदेशभर के कार्डधारक उठा रहे हैं। इसी दिशा में अब सरकार की तरफ से बड़ा बदलाव किया गया है जिसके बाद कार्डधारकों को दोगुना फायदा मिलेगा।
केंद्र सरकार (Central Government) का मकसद है कि वर्ष 2024 तक पूरे देशभर में सरकारी स्कीम के जरिए पोषक तत्वों से समृद्ध चावल (Nutrient-Rich Rice) को बांटा जाए। यह चावल फिलहाल 269 जिलों में पीडीएस (PDS) के जरिए बांटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस चावल की गुणवत्ता पहले वाले चावल की तुलना में काफी बेहतर है। सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह चावल पोषक तत्व से भरपूर है। इनकी क्वालिटी पहले से काफी बेहतर है। पोषण तत्वों से भरपूर ये क्वालिटी के चावल सरकार के द्वारा मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे।