-
Advertisement
एबीवीपी कर रही रणनीति तैयारः 25 अप्रैल को धरना, 28 को होगी भूख हड़ताल
शिमला। एचपीयू और कॉलेजों में नया सेशन शुरू होने से पहले ही छात्र संगठनों की रणनीति तैयार होने लगी है। एबीवीपी ने आने वाले दिनों के लिए अपनी रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है। फिलहाल एबीवीपी ने इस महीने प्रदेश के कई कॉलेजों को डीनोटिफाई किए जाने के फैसले के खिलाफ सरकार को घेरने का फैसला किया है। एबीवीपी ने आने वाले दिनों के लिए समीक्षा योजना बैठक में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। एबीवीपी का कहना है कि सरकार ने प्रदेश के कई कॉलेज बिना सोचे समझे डेनोटिफाई कर दिए है जिससे वहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मसले समेत छात्रों की बाकी समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।
धरने से होगी आंदोलन की शुरुआत
इस बैठक के बाद एबीवीपी के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि 17 अप्रैल को जिला केंद्र व विश्वविद्यालय केंद्रों पर धरने प्रदर्शन किए जायेंगे। हस्ताक्षर अभियान चलाकर डीसी एसडीएम के माध्यम से व वाइस चांसलर व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिए जाएंगे। 25 अप्रैल को धरने दिए जाएंगे और 28 अप्रैल को सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। नेगी ने कहा की सरकार ने द्वेष की भावना से प्रदेश के कई कॉलेज डी नोटिफाई किए हैं जिससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को प्रताड़ित होना पड़ रहा है। नेगी ने चेताया कि अगर सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेगी तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
यह भी पढ़े:अनुराग से मिले विक्रमादित्यः कटासनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज स्थापित करने को सैद्धांतिक स्वीकृति का आग्रह
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group