-
Advertisement
आईपीएल में एक शर्मनाक रिकार्ड से अब सिर्फ कुछ कदम दूर विराट कोहली
विराट कोहली (Virat kohli) आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा 7000 हजार रन बनाने से सिर्फ 75 रन दूर हैं। इस आईपीएल में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म (tremendous form) में हैं और इस बार आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर (Third highest run scorer) पर चल रहे हैं। तो इस फॉर्म को देखते हुए आईपीएल में अब तक सबसे पहले 7 हजार रन विराट के बल्ले से करने वालों की उम्मीदें गलत नहीं थी। लेकिन ये रिकार्ड तो इस मैच में नही बन पाया लेकिन विराट के अपनी पारी की पहली ही बॉल पर आउट (Golden duck) होते ही एक बेहद ही शर्मनाक रिकार्ड (Humiliating record) उनके नाम आने में अब कुछ ही कदम की दूरी बची है। ये रिकॉर्ड ऐसा ही कि कोई बल्लेबाज तो क्या बाॅलर भी इस रिकॉर्ड को नाम दर्ज नहीं करना चाहेगा। हालांकि आखिरी बाॅल तक हुए रोमांचक मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान राॅयल्स को 7 रनों से हरा दिया।
सबसे ज्यादा गोल्डन डक से एक कदम दूर कोहली
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक (Highest number of Golden duck) यानी पहली ही बाॅल पर आउट होने के मामले में विराट संयुक्त रूप से दूसरे नंबर (Virat kohli now on second place) पर पहुंच गए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जा रहे इस आईपीएल 2023 के 32वें मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले (Got out on first ball) पवेलियन लौटे। कोहली मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट (Trent Bolt) का शिकार बने। ग्रीन जर्सी में लगातार दूसरे साल विराट गोल्डन डक पर चलते बने हैं। आउट होते ही कोहली ने अपना नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड की लिस्ट में भी दर्ज करा लिया है।
नरैन-भज्जी के साथ पहुंचे राशिद खान से कुछ ही दूर
कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर पवेलियन लौटने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अब तक 7 बार मैच की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट चुके हैं। कोहली ने बुरे रिकॉर्ड में सुनील नरेन (Sunil Narain) , हरभजन सिंह (Harbhajan Singh Bhajji) की बराबरी की है। कोहली से आगे इस लिस्ट में सिर्फ अब राशिद खान (Rashid khan) हैं जो आईपीएल में 10 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।
यह भी पढ़े:IPLटीम की सुरक्षा में बड़ी चूक, जहां ठहरे थे विराट कोहली उसी होटल से तीन गैंगस्टर गिरफ्तार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group