-
Advertisement
बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी भर्ती में शामिल करने पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय का घेराव
मंडी। बीएड डिग्री धारकों को जेबीटी की बैचवाइज भर्ती ( Batchwise Recruitment of JBT) प्रक्रिया में शामिल करने का विरोध कर रहे जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने आज फिर से मंडी में एक रोष रैली निकाली और प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय का घेराव किया और इनके माध्यम से सरकार को अपना मांगपत्र भेजा। बता दें कि राज्य सरकार ने जेबीटी/डीएलएड की बैचवाइज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों ( B.Ed degree holders) को भी शामिल करने का निर्णय लिया है, जिसका ये विरोध कर रहे हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और अभी इस पर निर्णय आना बाकी है। कोर्ट से निर्णय आने से पहले ही सरकार जेबीटी की जो बैचवाइज भर्ती कर रही है उसमें बीएड डिग्री धारकों को भी शामिल किया जा रहा है।
जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के राज्य अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार ने गलत निर्णय लेकर हजारों बेरोजगारों के साथ अन्याय किया है। मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के बाद भी सरकार बीएड डिग्री धारकों को जबरन जेबीटी की भर्ती में शामिल कर रही है। जबकि आरएंडपी रूल्स के तहत ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इन्होंने राज्य सरकार से गुहार लगाई है कि जेबीटी/डीएलएड की भर्ती प्रक्रिया में बीएड डिग्री धारकों को शामिल न किया जाए। यदि सरकार अपने रवैये पर अड़ियल रहती है तो फिर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।