-
Advertisement
लांग डिस्टेंस रिलेशन इन संकेतों को समझें, नहीं तो कमजोर पड़ सकता है रिश्ता
स्टडी या नौकरी की वजह से एक दूसरे से बहुत दूर रहने वाले कई कपल के बीच का प्यार बेहद ही मजबूत होता है। असल में इस तरह के रिलेशनशिप को लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कहते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में वैसे तो कहा जाता है कि बहुत दूर रहने वालों के बीच प्यार कम होने के चांस ज्यादा रहते हैं। कई दफा तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कपल के बीच के प्यार को खत्म ही कर देती है। दूर के रिश्तों में अकेलापन महसूस होने लगता है। एक दूसरे से मिलने का समय न मिल पाने और दूसरे कपल्स की तरह वक्त एक साथ न बिता पाना ही ऐसे कपल के बीच दूरी की वजह बनता है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल के लिए यह जान पाना मुश्किल होता है कि क्या कुछ किसी तरफ से वाकई सही नहीं चल रहा है। इसलिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहने वाले कपल को कुछ संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी होता है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल के बीच बातचीत का जरिया फोन कॉल ही होता है। लोग अपने पार्टनर से बात करने या उसे देखने के लिए वीडियो कॉल भी करते हैं। लेकिन अगर दोनों के बीच ये कनेक्शन वीक होने लगे या एक पार्टनर फोन कॉल या वीडियो कॉल को उठाना बंद कर दे या कम कर दे तो समझ जाना चाहिए कि कहीं कुछ और प्रॉब्लम है और एक पार्टनर वह आपसे दूरी बनाना चाहता है।
दूर रहने वाले कपल पूरे दिन के बाद जब एक दूसरे से बात करते हैं तो जानना चाहते हैं कि उनके पार्टनर का दिन रूटीन कैसा रहा या क्या क्या किया। लेकिन अगर रिश्ते में प्यार का एहसास कम होने लगता है तो एक पार्टनर न सिर्फ कॉल उठाना छोड़ देते हैं बल्कि अगर व काॅल पर बात तो करते हैं लेकिन दूसरे की बातों में रुचि नहीं लेते हैं तो ये भी एक संकेत ही है। इसलिए दूर रहने वाले कपल को ये भी देखना चाहिए कि क्या पार्टनर पहले की तरह ही बातों में रुचि ले रहा है या नहीं।
यह भी पढ़े:आपको कंट्रोल करने की कोशिश करता है Partner तो संभल जाइए
रिलेशनशिप में सब कुछ सही नहीं चल रहा हो तो इसका एक साफ संकेत कपल के बीच अक्सर मनमुटाव और लड़ाई झगड़े या तनाव होना भी है। एक जब पार्टनर झूठ बोलने या बहाने बनाना शुरू कर दे तो समझ जाना चाहिए कि रिश्ते में दूरी आने लगी है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की बुनियाद ही विश्वास है। ऐसे रिश्ते में लोगों को अपने पार्टनर से बातें नहीं छुपानी चाहिए।