-
Advertisement
मंडी में खाई में गिरी कार, सेना के जवान व उसके दोस्त की दर्दनाक मौत
हिमाचल प्रदेश में हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। मंडी जिला में एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई इनमें से एक सेना का जवान था, जो उन दिनों छुट्टी पर घऱ आया था। ये दोनों युवक द्रंग क्षेत्र की स्नोर घाटी के रहने वाले थे। रात के अंधेरे में हुए इस हादसे का पता सुबह चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौप दिया है।
सोहड़ू नामक स्थान पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत राहला के त्रैल गांव के रहने वाले रमेश चंद (39) और उत्तम चंद (35) रविवार को धार्मिक स्थली पराशर ऋषि मंदिर में काशी मेला में शरीक होने गए थे। रात को मंडी-बजौरा रोड पर त्रैल गांव के पास सोहड़ू नामक स्थान पर उनकी कार 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
रमेश चंद भारतीय सेना असम राइफल में सेवारत था। आजकल अरुणाचल में तैनात था। बताया जा रहा है कि करीब एक हफ्ता पहले ही वह छुट्टी पर आया था। त्रैल गांव में दो युवकों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं हादसाग्रस्त कार जब्त करके केस की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:सड़क पर घूम रहे पशु बने काल, हादसे में बाइक सवार युवक की गई जान
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group