-
Advertisement
हमीरपुर ईएमआई किस्त लेने गए कंपनी के रिकवरी कर्मी पर हमला !
हमीरपुर सदर थाना के तहत पक्का भरो में ईएमआई किस्त लेने गए कंपनी के रिकवरी कर्मी पर चाकू से हमला किया । घायल हुए कंपनी के रिकवरी कर्मी को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि श्री राम फाइनेंस कंपनी रिकवरी विभाग में काम करने वाले विशाल ने गाड़ी की किस्त के लिए जमील खान को फोन किया तो उसने कहा कि पक्का भरो में आने के लिए कहा। विशाल व अंकुश किस्त लेने के लिए पक्का भरो गए और वहां पर जमील खान से मिले। लेकिन यहां पर जमील खान गाली-गलौच करने लगा और जाने से मारने की धमकी देने लगा। विशाल व अंकुश वहां से जाने लगे तो विशाल को जमील ने चाकू से घायल कर दिया।
आरोपी बोला- धक्का देने के कारण घायल हुआ रिकवरी कर्मी
विशाल ने पुलिस को बयान दिया है कि उसे जमील खान ने चाकू से मारा है। चाकू मारकर वहां से जमील फरार हो गया। जबकि जमील खान ने पुलिस को बयान दिया है कि धक्का दिया है और उस कारण गिरने से विशाल घायल हुआ है। वहीं एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि फाइनांस कंपनी का कर्मी घायल हुआ है। उसके मुताबिक उसे चाकू मारा गया है। पुलिस ने मामले की पड़ताल की है। आरोपी को पूछताछ के लिए थाने तलब किया है और पूछताछ हो रही है। मामले की छानबीन जारी है। स्पॉट से कुछ सामग्री पुलिस ने अपने साथ लाई है, जिसकी जांच करवाई जाएगी।
यह भी पढ़े:गया तो था ममेरे भाई से मारपीट करने, वो नहीं मिला तो मामी व बहन पर किया दराट से हमला
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group