-
Advertisement
कांगड़ा में देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी को किया गिरफ्तार
रविन्द्र चौधरी/ नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में नूरपुर पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा निवासी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक लड़की को भी रेस्क्यू किया गया है। पुलिस को पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत भदरोया में एक होटल में देह व्यापार के धंधे की सूचना मिली थी, जिसके बाद नूरपुर पुलिस धंधे का पर्दाफाश करने के लिए जाल बिछाया।नूरपुर पुलिस ने होटल में दबिश दी।
पुलिस टीम ने होटल से अरुण कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव व डाकघर सनोली खुर्द तहसील वापोली जिला पानीपत हरियाणा को रंगे हाथ देह व्यापार करवाते पकड़ा। इसके अलावा वहां पर लड़की भी थी, जिसे रेस्कयू किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से नकदी भी बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। वहीं एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है ।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group