-
Advertisement
TMKOC के प्रोड्यूसर ने यौन शोषण के आरोपों को बताया झूठ, जेनिफर के खिलाफ लेंगे लीगल एक्शन
टेलीविजन के बहुचर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) के प्रोड्यूसर असित मोदी पर सीरियल में रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली कलाकार जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने यौन शोषण और कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जेनिफर ने सीरियल छोड़ने का ऐलान किया है। वहीं, अब इस मामले पर असित मोदी का बयान सामने आया है। असित मोदी ने जेनिफर के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।
प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) और उनकी टीम का कहना है कि सेट पर जेनिफर अनुशासन से नहीं रहती थी और उनका काम पर फोकस नहीं था। प्रोडक्शन से रोज उनकी शिकायत की जाती थी।
आधारहीन हैं सब आरोप
असित मोदी का कहना है कि उनके ऊपर जो भी जेनिफर ने शोषण के आरोप लगाए हैं वो सभी झूठे और आधारहीन हैं।
नहीं था काम पर फोकस
वहीं, सीरियल की डायरेक्शन टीम का कहना है कि जेनिफर सेट पर अनुशासन से नहीं रहती थी और उनका काम पर फोकस नहीं था। उन्होंने बताया कि आखिरी दिन पर उन्होंने सभी के सामने पूरे यूनिट को गालियां दी और बिना शूटिंग ख्तम किए सेट से चली गईं।
रोज करती थीं बदतमीजी
प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज का कहना है कि जेनिफर रोज पूरी टीम के साथ बदतमीजी करती थीं। उन्होंने बताया कि जब वे शूट से जा रही थीं, तो उन्होंने बिना किसी की जान की परवाह किए बिना तेजी से अपनी गाड़ी निकाली और सेट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया।
व्यवहार था काफी खराब
प्रोजेक्ट हेड ने बताया कि खराब व्यवहार के कारण उन्हें जेनिफर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना पड़ा था।
कर रही हैं बदनाम
टीम का कहना है कि जेनिफर असित मोदी पर झूठे आरोप लगा रहीं हैं और उन्हें बदनाम कर रही हैं। इस मामले में असित ने अपनी शिकायत पहले ही दर्ज करवा दी है।
दिखाया बाहर का दरवाजा
प्रोड्यूसर असित मोदी का कहना है कि वे इस मामले में कानून की मदद लेंगे। जेनिफर उन्हें और उनके शो को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने जेनिफर को शो से बाहर का दरवाजा दिखा दिया है इसलिए वे उन पर आधारहीन और झूठे आरोप लगा रही हैं।
मेंटल और सेक्शुअल हैरेसमेंट के लगाए आरोप
वहीं, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और उनकी टीम पर मेंटल और सेक्शुअल हैरेसमेंट के गंभीर आरोप लगाए हैं। जेनिफर ने असित मोदी के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है।
सेट से नहीं दिया जाने
जेनिफर का कहना है कि असित के साथ-साथ सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने भी उनके साथ बुरा व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि होली के समय उन्हें सेट से नहीं जाने दिया गया और उनके साथ बदतमीजी की गई।
बात सुनकर लगी कांपने
जेनिफर ने बताया कि साल 2019 में जब हमारी पूरी टीम सिंगापुर गई थी तब वहां असित मोदी ने उनसे रूम में आकर व्हिस्की पीने को कहा। इसके बाद एक दिन उन्होंने कहा कि वे बड़ी सुंदर लग रही हैं ऐसा मन कर रहा है कि किस कर दूं। उन्होंने बताया कि असित की ये बात सुनकर वे कांपने लगीं।
हमेशा करते थे फ्लर्ट
जेनिफर का कहना कि असित हमेशा उनके साथ फ्लर्ट करते थे। उन्होंने बताया कि एक बार जब उन्होंने छुट्टी मांगने के लिए फोन किया तो असित ने उनसे कहा कि रो मत, पास होती तो हग करता, फ्लर्ट करता। फ्लर्ट करने के बाद कहता कि मैं मजाक कर रहा हूं।
चुप्पी को ना समझे कमजोरी
जेनिफर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में जेनिफर उनकी चुप्पी को कमजोरी ना समझने की बात कहते हुए नजर आ रही हैं। जेनिफर कहती हुई दिख रही हैं कि मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझमें, खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रखना उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमें।
सोशल मीडिया पर जेनिफर मिस्त्री की ये वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो देखने के बाद कुछ लोग जेनिफर को सपोर्ट कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग असित मोदी का पक्ष ले रहे हैं।
यह भी पढ़े:इशिता दत्ता फ्लोरल गाउन में फ्लॉन्ट करती दिखीं बेबी बंप, शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां