-
Advertisement
शिक्षा विभाग ने दो साल का अनुबंध पूरा करने वाले 563 टीजीटी शिक्षक किए नियमित
हिमाचल प्रदेश ने टीजीटी शिक्षकों (TGT Teachers) को नियमित कर के तोहफा दिया है। शिक्षा विभाग में 2 साल का अनुबंध कार्यकाल पूरा कर चुके 563 टीजीटी शिक्षकों के नियमितीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से मंजूरी मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Education Department)की ओर से इस बारे में अधिसूचना (Notification) भी जारी की गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने जारी आदेशों में कहा है कि संबंधित शिक्षकों को रेगुलर होने के बाद चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र और बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र संबंधित स्कूल में ही जमा करवाना होगा और संबंधित प्रिंसिपल ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी करेंगे। रेगुलर हुए 563 टीजीटी 2 साल की प्रोबेशन पर रहेंगे और सरकार चाहे तो प्रोग्रेशन अवधि को एक साल और आगे बढ़ाया जा सकेगा। उसके बाद ही इनकी सेवाओं की कन्फर्मेशन होगी। इन शिक्षकों को भारतीय संविधान में आस्था की भी शपथ लेनी होगी। शिक्षक लंबे समय से इस रेगुलराइजेशन का इंतजार कर रहे थे।
यह भी पढ़े:हिमाचल में एनटीटी भर्ती का रास्ता साफ, शिक्षा मंत्री ने कह दी बड़ी बात
जाहिर है प्रदेश सरकार ने सभी विभागों में 2 साल का अनुबंध पूरा कर रहे कर्मचारियों को बड़ी राहत दी थी। इसमें 31 मार्च तक 2 साल पूरा कर चुके कर्मचारियों को रेगुलर किया जाना था। शिक्षा विभाग में कई ऐसे मामले थे जिनका रिकॉर्ड फील्ड(field) से देरी से मिला था और पिछले 2 महीने से यह मामला पेंडिंग चल रहा था । लेकिन अब शिक्षा विभाग में सभी टीजीटी को रेगुलर कर दिया है। नियमित किए गए शिक्षकों को पहली अप्रैल से सभी तरह के वित्तीय लाभ मिलेंगे। अब उच्च शिक्षा विभाग में करीबन 35 लेक्चरर भी नियमितीकरण के इंतजार में है।उम्मीद है कि लेक्चरर की नियमितीकरण के आदेश जल्द ही जारी होंगे।
यह भी पढ़े:निर्धारित संख्या वाले डी-नोटिफाइड स्कूलों की पहले समीक्षा करेंगे और फिर खोल देंगेः बोले रोहित