-
Advertisement
ई-ऑक्शन से हुई 1 करोड़ से ज्यादा कमाई , 30% एडवांस पर मिलेगा VIP नंबर
शिमला। हिमाचल (Himachal Pradesh) में वाहन रजिस्ट्रेशन नंबरों के लिए ई-ऑक्शन सिस्टम (E-auction System) से जहां फर्जी बोली लगाने वाले बाहर हुए हैं, वहीं सरकार की कमाई भी बढ़ी है। संशोधित ई-ऑक्शन सिस्टम से 195 नए नंबर जारी किए गए हैं, जिससे सरकार को एक करोड़ चार लाख 70 हजार रुपए रेवन्यू से ज्यादा कमाई हुई है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि पिछले कुछ समय से पुरानी प्रणाली में लोग बड़ी बोली लगाकर नंबर नहीं खरीदते थे। नई प्रणाली में बोली लगाने वाले को पहले तीस प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी। ये नंबर न लेने पर रिफंडेबल नही होगी। उन्होंने बताया कि नई प्रणाली से अभी तक 195 नंबर जारी किए गए हैं। ई-ऑक्शन प्रणाली में आवेदनकर्ता सोमवार से लेकर शनिवार तक विभागीय पोर्टल पर वाहनों के स्पेशल या वीआईपी नंबर (VIP number) के लिए बोली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रविवार के दिन इन नंबरों की बोली का परिणाम 5 बजे के बाद ऑनलाइन घोषित होगा।
यह भी पढ़े:वित्तीय कुप्रबंधन की वजह से हिमाचल में खड़ा हुआ कर्ज का पहाड़ः बोले मुकेश