-
Advertisement
बिलासपुर के कोठीपुरा के पास सीमेंट से लोडेड ट्रक कैसे बना आग का गोला, देखें वीडियो
बिलासपुर सदर थाना के तहत चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर कोठीपुरा के पास सीमेंट से लोडेड ट्रक जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि अभी तक ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। ये घटना देर रात हुई है। इस ट्रक में सीमेंट की 240 बोरियां भरी थी। स्थानीय लोगों ने जब ट्रक में आग लगती देखी तो वे बुझान के लिए दौड़े लेकिन आग पर वे काबू नहीं पा सके। इसके बाद अग्निशमन केंद्र बिलासपुर को घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलने पर अग्निशमन केंद्र बिलासपुर की टीम दमकल वाहन सहित मौके पर पहुंचा और ट्रक में लगी आग को नियंत्रित किया। लेकिन तब तक ट्रक के साथ ही सीमेंट भी पूरी तरह से जलकर खराब हो चुका था। इस बारे में अग्निशमन केंद्र बिलासपुर के शिफ्ट प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आग की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं अग्निशमन कर्मचारियों ने करीब 50 लाख रुपए की संपत्ति आग की भेंट चढ़ने से बचाई है।
यह भी पढ़े:मणिकर्ण के शुंकचंग टॉप पर गिरी आसमानी बिजलीः 60 भेड़- बकरियों की मौत, भेड़ पालक घायल