-
Advertisement
पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन आसान जीत के साथ कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में
कैलगरी। भारत की स्टार शटलर जोड़ी पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन (Ace Shuttlers of India PV Sindhu and Lakshya Sen) ने यहां कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन (Cana Open Super 500 Badminton) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली सिंधू ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में फैंग जी को आसानी से 21-13 21-7 से हराया। यह फैंग जी के खिलाफ उनकी चार मुकाबलों में पहली जीत है। सेन ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जर्मन क्वालीफायर जूलियन कैराग्गी को 21-8, 17-21, 21-10 से हराया।
सिंधू का मुकाबला अब दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की यामागुची से, जबकि सेन का जापान के ही चौथी वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोतो से होगा। पीवी सिंधू का जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 14-10 है। इन दोनों के बीच पिछला मुकाबला पिछले साल सिंगापुर ओपन (Singapore Open) में खेला गया था, जिसमें जापानी खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ सेन का निशिमोतो के खिलाफ रिकॉर्ड 1-1 से बराबर है।
फैंग जी ने दूसरे गेम में किया संघर्ष
सिंधू ने फैंग जी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और 5-1 से बढ़त हासिल कर ली। इंटरवल तक भारतीय खिलाड़ी 11-6 से आगे थी। सिंधू ने कोर्ट को अच्छी तरह से कवर किया। फैंग जी ने इसके बाद वापसी की कोशिश की और स्कोर 12-16 कर दिया लेकिन सिंधू ने उन्हें आगे मौका नहीं दिया और पहला गेम आसानी से अपने नाम किया। फैंग जी ने दूसरे गेम के शुरू में 5-1 से बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने जल्द ही वापसी की और इंटरवल तक वह 11-5 से आगे थी। इसके बाद उन्होंने मैच जीतने में देर नहीं लगाई।
यह भी पढ़े:INDIAvsWI: वार्म अप मैच में भी नहीं चला विराट का बल्ला, टीम में चिंता