-
Advertisement
सीएम बोले- भारी बारिश से हिमाचल को 4 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और बाढ़ (Incessant Rain, Landslide and Flood in Himachal ) के कारण राज्य को अभी तक करीब 4000 करोड़ का नुकसान (Damage of Property worth 4000 core) हो चुका है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में सड़कों, बिजली के ट्रांसफार्मरों व विद्युत उप-केंद्रों और जल आपूर्ति परियोजनाओं को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश और वर्षाजन्य दुर्घटनाओं में 17 लोगों की जान गई है। आफत की इस बारिश को देखते हुए श्रीखंड महादेव यात्रा (Srikhand Mahadev Yatra Stopped) को इस सीजन में पूरी तरह रोकने के आदेश दिए गए हैं।
यह बात सोमवार को सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) ने हमीरपुर के नादौन में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा के बाद कही। सीएम ने लगातार बारिश से हुए नुकसान का सटीक आकलन करने के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में समिति की बैठक बुलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी उपायुक्तों को आगामी 10 दिनों तक सतर्क रहने और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित बचाव अभियान शुरू किए गए और समय पर आपदा प्रबन्धन कर कई अमूल्य जीवन बचाए गए हैं। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों के लिए पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों को शामिल करने के लिए कहा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को दैनिक जीवन में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने क्षतिग्रस्त पुलों के स्थान पर बेली ब्रिज के निर्माण के भी निर्देश दिए।
मौसम ठीक हो तो हेलीकॉप्टर से करेंगे रेस्क्यू
सीएम ने कहा कि मौसम ठीक होने पर हेलीकॉप्टरों का उपयोग करके लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में फंसे लगभग 300 पर्यटकों (Rescue of 300 tourists) और स्थानीय निवासियों को निकालने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने प्रदेश में फंसे पर्यटकों की राज्यवार सूची तैयार करने के अलावा इन लोगों के ठहरने, भोजन और दवाओं इत्यादि सहित आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार प्रभावितों की सहायता के लिए पर्याप्त धनराशि सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही प्रभावित इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लेंगे।
सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़कों की पहले बहाली हो
सीएम ने सेब सीजन के दृष्टिगत इन उत्पादक क्षेत्रों में सड़कों की शीघ्र बहाली पर बल दिया ताकि सेब फसलों का सुचारू परिवहन सुनिश्चित कर, सेब उत्पादकों को नुकसान से बचाया जा सके। उन्होंने परवाणु-रोहड़ू, ठियोग से रामपुर, छैला से कुमारहट्टी सड़कों और अन्य सेब उत्पादन क्षेत्रों की सड़कों को खुला रखने और मलबा हटाने के लिए अतिरिक्त मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन क्षेत्रों में तत्काल सड़क सुधार के लिए 4 करोड़ रुपए आवंटित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े:एचआरटीसी के 1007 रूट प्रभावित, जलशक्ति विभाग के 350 करोड़ बहा ले गई बारिश
पीएम ने सुक्खू से की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात की और राज्य में भारी बारिश से पैदा हुए हालात का जायजा लिया। उन्होंने सीएम को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। सीएम ने पीएम को राज्य के ताजा हालात और लगातार बारिश से हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राज्य को एनडीआरएफ की सहायता भेजने के लिए धन्यवाद भी दिया।