-
Advertisement
करीब 2 किलो चरस के साथ पकड़ाया कांगड़ा का कार ड्राइवर
जोगिंदरनगर। जोगिंदरनगर की पुलिस ने कांगड़ा जिले (Kangra District) के शाहपुर क्षेत्र के निवासी कार ड्राइवर (Car Driver) को लगभग 2 किलोग्राम चरस सहित दबोचा है। चालक की पहचान अंचल कुमार (47) पुत्र महंत राम निवासी गांव सारणू डाकघर व तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे मेडिकल जांच के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया।
जानकारी के अनुसार घटासनी-बरोट राजमार्ग में कंधार के समीप हैड कांस्टेबल अजय कुमार और एचएएसआई अश्वनी कुमार के नेतृत्व में नाका लगाया गया था। गुरुवार करीब सवा 11 बजे बरोट की तरफ से आई कार की तलाशी लेने पर 1.989 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़े:चरस रखने के दोषी को 10 साल का कठोर कारावास, एक लाख जुर्माना
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी सौम्या साम्बसिवन ने बताया कि आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।