-
Advertisement
मंडी में कल सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, डीसी ने जारी किए आदेश
मंडी। मंडी जिले के उपायुक्त ने भारी बारिश और लैंडस्लाइड (Heavy Rain and Landslide) को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों को कल 14 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया है। डीसी अरिंदम चौधरी ने जिले में अगले 24 घंटों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
डीसी ने सभी शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों को आदेशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। आदेश में कहा गया है कि जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है, जिसके कारण नेशनल हाईवे समेत 247 सड़कें अवरुद्ध हैं।
यह भी पढ़े:शिमला में भारी तबाही; कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं पेड़ गिरे, कल स्कूल बंद
अनेक स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्टाफ का शिक्षण संस्थानों (Educational Institutes) में आना सुरक्षा की दृष्टि से खतरे से भरा है। अगले 24 घंटे भी भारी बारिश का अलर्ट है, जिसे देखते हुए सोमवार को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश रखा गया है। इसके अलावा डीसी ने सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए नदी-नालों के पास न जाने की हिदायत दी है।