-
Advertisement
सरकारी कार्यक्रमों में 31 अक्टूबर तक नहीं होगा औपचारिक सम्मान: सीएम
शिमला। हिमाचल प्रदेश में विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के दौरान शॉल, टोपी और फूलों के गुलदस्ते आदि के माध्यम से गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित (Honoring Distinguished People in Himachal Pradesh) करने की रस्म पर 31 अक्टूबर 2023 तक रोक लगाई गई है। सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhu) ने रविवार को यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
ऐसे में अब सरकारी कार्यक्रमों में 31 अक्टूबर, 2023 तक कोई औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित नहीं होगा। इससे पहले सुक्खू सरकार अति विशिष्ट व्यक्तियों (VVIP) को उनके दौरे के समय पारम्परिक रूप से दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honor) को भी 15 सितम्बर, 2023 तक निलंबित किया है। सीएम ने कहा कि सरकार का यह निर्णय प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के प्रबन्धन के लिए संसाधनों के समुचित उपयोग तथा प्रशासन में औपचारिकता के बजाय संवेदनशील और प्रभावी कार्य संस्कृति के समावेश को रेखांकित करता है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में आपदा से क्षतिग्रस्त 6500 मकानों का होगा निर्माण, केंद्र से मिली अनुमति