-
Advertisement
बिग ब्रेकिंग: छात्रवृत्ति घोटाले में ईडी ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिमला/मंडी। हिमाचल प्रदेश में छात्रवृत्ति घोटाला (Scholarship Scam) मामले में शिमला और मंडी में छापा मारने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 4 आरोपियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 (Money Laundering Act) के तहत गिरफ्तार किया है। इनमें राजदीप जोसन, कृष्ण कुमार, हितेश गांधी और अरविंद राज्टा शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को विशेष न्यायालय शिमला ने ईडी को 5 दिन की हिरासत (Custody) में सौंपा है।
ईडी ने सीबीआई शिमला की ओर से दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें यह आरोप लगाया गया था कि राज्य शिक्षा विभाग, निजी संस्थान और बैंक अधिकारी 250 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति निधि के वितरण में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की है। ईडी की जांच में पता चला कि चारों आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज (Fake Documents) पेश करके एससी/एसटी/ओबीसी विद्यार्थियों के लिए हिस्से की पोस्ट-मैट्रिक योजना के तहत छात्रवृत्ति की रकम हड़पी है।
यह भी पढ़े:Breaking: आईएएस अफसर के खिलाफ वायरल पत्र मामले में तीन गिरफ्तार
छात्रवृत्ति के फर्जी दावे किए
हितेश गांधी की अध्यक्षता वाले संस्थान ने छात्रवृत्ति के लिए फर्जी दावे किए, जिन्हें अरविंद राज्टा ने सत्यापित किया। हितेश गांधी ने विद्यार्थियों के बैंक खाते में वितरित छात्रवृत्ति को अपने संस्थान के बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया। इससे पहले 31 अगस्त को 4 राज्यों में 24 स्थानों पर तलाशी ली गई थी और 4.42 करोड़ रुपये की अनंतिम कुर्की आदेश दिया गया था।