-
Advertisement
‘या मुआवजा दो, या फिर जमीन वापस करो’; NHAI के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
कुल्लू। कुल्लू जिले के भुंतर बड़ा भूईन पंचायत में बीते 6 दिन से क्रमिक अनशन (Agitation) चल रहा है। एक युवा करण देव बौद्ध आमरण अनशन पर बैठे हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पिछले साल अगस्त में फ्लाईओवर बनाने के लिए 36 परिवारों से घर खाली करवाए थे। एक साल बाद भी मुआवजा नहीं दिया। अब किराए के घरों में रह रहे ये परिवार मांग कर रहे हैं कि या तो उन्हें मुआवजा दिया जाए, या फिर उनकी छीनी गई जमीन वापस की जाए।
जब तक लिखित आश्वासन नहीं, तब तक अन्न नहीं
करण देव बौद्ध ने कहा, ‘’मैंने पिछले 6 दिन से अन्न का एक भी दाना ग्रहण नहीं किया है। जब तक जिला प्रशासन लिखित तौर पर आश्वासन नहीं देता, तब तक आमरण अनशन (Fast Till Death) जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि NHAI ने फ्लाईओवर निर्माण के लिए भुंतर के बाद भूमि में 36 परिवारों की भूमि चिन्हित की थी। प्रभावित परिवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जमीन के दाम पांच गुना तक बढ़े
स्थानीय प्रभावित सुभद्रा ने कहा कि NHAI उन्हें 3 लाख रुपये बिस्वा के हिसाब से जमीन का मुआवजा (NHAI Delaying Compensation) दे रहा है, लेकिन उसमें भी देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भुंतर (Bhuntar) में जमीन के दाम 15 से 20 लाख रुपए बिस्वा तक पहुंच गए हैं। भुंतर तहसील के नायब तहसीलदार दौलत ठाकुर ने कहा कि ग्रामीणों की मुख्य दो मांगें हैं। एक है फोरलेन बनाते समय नालियां न बनाना, जिससे लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। दूसरी मांग 36 परिवारों को मुआवजे की है। लैंड ऑफिसर ने बुधवार तक समस्या का समाधान निकालने का आश्वास दिया है। तहसील से एसडीएम साहब को रिकमेंडेशन लेटर भेजा जा रहा है और इस समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त कुल्लू नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group