-
Advertisement
ओवरटेक करते हुए एएसपी की गाड़ी ने उड़ा दिया स्कूटी सवार,पीजीआई में उपचाराधीन
मंडी। एएसपी मंडी( ASP Mandi) की सरकारी गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए एक स्कूटी सवार को रौंद डाला। मामला 28 तारीख का है लेकिन पुलिस ने आज दिन तक इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी। घायल की पत्नी ने अब मीडिया के साथ सीसीटीवी की फुटेज शेयर करके न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार एएसपी मंडी अपनी सरकारी गाड़ी (एचपी 33 ई 3175) पर मंडी से पंडोह की तरफ जा रहे थे। इनकी गाड़ी को एचएएसआई बलदेव चला रहा था। सौली खड्ड में एक बस को ओवरटेक करते हुए दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी (एचपी 33 एफ 4041) को जोरदार टक्कर मार दी और इसपर सवार यशवंत निवासी थाची को कुचल डाला। तुरंत प्रभाव से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) रैफर कर दिया गया है।
एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि चालक बलदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज करके उसे लाईन हाजिर कर लिया गया है। एफएसएल की टीम ने मौके पर जाकर सारे साक्ष्य जुटाए हैं। सीसीटीवी की फुटेज(CCTV footage)को भी जांच के लिए भेजा गया है। कानून के तहत सारी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पत्नी बोली- मेरे पति को ठीक कर दो
घायल यशवंत की पत्नी लवली अपने पति की सेहत को लेकर बेहद चिंतित है। लवली ने दूरभाष पर बताया कि डाक्टरों ने उसे बताया क यशवंत को गंभीर चोटें आई हैं और हो सकता है कि भविष्य में यशवंत शायद ही कभी बिस्तर से उठ पाए। पुलिस वालों ने मेरे हंसते खेलते परिवार को तबाह कर दिया है। हादसे के बाद किसी भी पुलिस वाले ने हाल तक जानने की कोशिश नहीं की, मदद करना तो दूर की बात है। मुझे और कुछ नहीं चाहिए, जैसा मेरा पति पहले था वैसा ही ठीक करके दे दो। मेरा पति पूरे परिवार को चलाने वाला इकलौता सहारा है और यदि यही बिस्तर पर पड़ गए तो फिर जिंदगी कैसे चलेगी। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़े:सड़क पर गाय को बचाने की कोशिश में कार खाई में लुढ़की, एक परिवार के 4 जख्मी