-
Advertisement
आज भारत से मुकाबले से पहले ही फिसली पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग
ब्लोमफोन्टेन। श्रीलंका के कोलंबो में रविवार को एशिया कप (Asia Cup 2023) के मुकाबले में भारत से भिड़ने से पहले ही पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) फिसल गई है। ऑस्ट्रेलिया ने उससे एक अंक की बढ़त लेकर नंबर 2 पर पटक दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ में वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। इससे कंगारू टीम ने आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) में पाकिस्तान की जगह फिर से नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली। डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में 123 रन से बड़ी जीत दर्ज की। उसने पहला मैच तीन विकेट से जीता था। पाकिस्तान की टीम के साथ ही पूर्व क्रिकेटर लगातार टीम के नंबर 1 होने की बात कर रहे थे।
यह भी पढ़े:हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग संघ की कमान सतपाल रायजादा को, सर्वसम्मति से बने अध्यक्ष
ऑस्ट्रेलिया के हुए 121 रेटिंग प्वॉइंट्स
दूसरे वनडे में जीत से ऑस्ट्रेलिया के कुल 121 रेटिंग अंक हो गए हैं और उसने पाकिस्तान (Pakistan) को एक रेटिंग अंक से पीछे छोड़ दिया है। भारत 114 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। पिछले साल उतार-चढ़ाव वाले अभियान के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया था। उसे 2022 में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था और जिंबाब्वे ने भी उसे एक मैच में हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को 3-0 के समान अंतर से पराजित किया।
अभी रैंकिंग में हो सकते हैं बदलाव
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मार्च 2023 में भारत (Team India) को उसकी धरती पर हराया और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में जीत दर्ज की। पाकिस्तान अभी एशिया कप में खेल रहा है और ऐसे में समीकरण बदल भी सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया को भी अभी साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में रैंकिंग में लगातार बदलाव देखने को मिल सकते हैं।