-
Advertisement
बिना मंजूरी किन्नर कैलाश यात्रा पर गए श्रद्धालु की गई जान, 21 यात्रियों के रेस्क्यू के लिए गई टीम
किन्नर कैलाश यात्रा (Kinnar Kailash Yatra) पर दिल्ली के एक श्रद्धालु की मौत (Death) हो गई। जानकारी के मुताबिक श्रद्धालुओं का 22 सदस्यीय दल शनिवार को यात्रा के लिए रवाना हुआ था। अब यह पार्वती कुंड (Parvati Kund) के पास फंस गए हैं यात्रियों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड जवानों का दल रवाना हो गया है। । यात्री दिल्ली, बिहार सहित अन्य राज्यों के रहने वाले हैं।बता दें कि यात्रा आधिकारिक तौर पर 31 अगस्त को बंद हो चुकी है लेकिन फिर भी लोग बिना मंजूरी के यात्रा पर जा रहे हैं।
मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालु की मौत
वहीं मणिमहेश यात्रा (Manimahesh Yatra) के दौरान गौरीकुंड में सांस लेने में दिक्कत होने पर 53 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। पठानकोट का रहने वाला व्यक्ति दोस्तों संग यात्रा पर आया था। रेस्क्यू दल ने शव को सिविल अस्पताल भरमौर (Bharmour Hospital) पहुंचाया। पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान अब तक दो लोग जान गंवा चुके हैं।
यह भी पढ़े:ब्रेकिंगः रोहड़ू में खाई में गिरा टिप्पर , तीन मजदूरों की गई जान- पांच घायल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

