-
Advertisement
बिलासपुर पुलिस ने कार से बरामद किया चिट्टा, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बिलासपुरः बिलासपुर (Bilaspur) में थाना भराड़ी पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार चालक से 2.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जानकारी के मुताबिक भराड़ी पुलिस गश्त पर थी इस दौरान धारबाड़ा की तरफ से आ रही एचपी.06-0868 नंबर वाली कार (Car) को चेकिंग के लिए रोका गया। जब चालक से कागज मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगा। पुलिस (Police) को शक हुआ और तलाशी ली तो चालक सीट के नीचे फ्वॉइल पेपर के अंदर 20 पुड़िया मिली। इनका वजन करने पर यह 2.47 ग्राम चिट्टा निकला।
बहरहाल पुलिस ने 27 वर्षीय कार चालक अक्षय कुमार निवासी टिक्कर डाकघर पटेर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर (Bilaspur) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं डीएसपी घुमारवीं चंद्रकांत सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़े:घर पर छापा मारकर 5.778 किलो अफीम के डोडे बरामद, 1 गिरफ्तार