-
Advertisement
बड़ा हादसा, मकान में लगी आग-बुजुर्ग जिंदा जला, दो गाय की भी मौत
शिमला। हिमाचल प्रदेश के ठियोग (Theog) के तहत पड़ने वाले देहा (Deha) की ग्राम पंचायत घोरना के गांव अरशाला में रात को नरेंद्र सिंह (Narender Singh) के घर में आग लग (Fire) गई। तीन मंजिला मकान में लगी आग में 75 साल के एक बुजुर्ग की भी मकान के अंदर जलने से मौत हो गई। मृतक जय राम (Jai Ram) पुत्र रत्ती राम के साथ-साथ आग की चपेट में आने से दो गायों के भी अंदर जलने से मौत की खबर है। मकान जलकर पूरी तरह राख हो गया। प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags