-
Advertisement
BMW की आई नई सुपरबाइक, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 Km की रफ्तार
नई दिल्ली। सुपरबाइक (Superbike) बनाने वाली कंपनी BMW ने इंडिया में M 1000R नाम से बाइक दो वेरिएंट शोकेस किए हैं। बाइक की शुरुआती कीमत 33 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट कॉम्पीटीशन की कीमत 38 लाख रुपये एक्स शोरूम है। महज 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने वाली इस बाइक में 999 सीसी का वॉटरकूल इंजन दिया गया है। कंपनी ने बाइक के प्री-ऑर्डर (Pre Order) शुरू कर दिए गए हैं। इसे आप कंपनी डीलरशिप के साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी बुक करवा सकते हैं। हालांकि बाइक की डिलीवरी जनवरी 2024 तक होगी।
पावरफुल इंजन
बाइक में कंपनी ने 999 सीसी का वाटर कूल्ड इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 209 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड 280 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। बाइक में आपको रेन, रोड, डायनैमिक, रेस और रेस प्रो 1 नाम से 5 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।
स्पेक्स भी शानदार
मोटरसाइकिल को डिजाइन (Design) भी काफी बेहतरीन दिया गया है। ये एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर है, जिसमें आगे और पीछे एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए गए हैं। 45 एमएम यूएसडी फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉर्क दिया गया है। वहीं फ्रंट में 320 एमएम का ट्विन डिस्क ब्रेक और रियर में 220 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है।
फीचर्स भी शानदार
बाइक में आपको 6.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले (TFT DIsplay) देखने को मिलेगा। वहीं स्टार्ट स्टॉप एनिमेशन नया दिया गया है, वहीं जीपीएस डेटा लॉगर और लैप ट्रिगर के लिए इंटरफेस नया दिया गया है। बाइक में ऑल-एलईडी इल्यूमिनेशन, रियर यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, एडाप्टिव टर्निंग लाइट, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल और हीटेड ग्रिप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।