-
Advertisement
कुल्लू में 645 ग्राम चरस के साथ पकड़ाया युवक
कुल्लू। भुंतर पुलिस थाने (Bhuntar PS) के अंतर्गत रविवार को चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक तब पकड़ में आया, जब पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सिऊंड में देवी सिंह (24) पुत्र धर्म चन्द निवासी गांव तोश डाकघर बरशैणी तहसील भुन्तर जिला कुल्लू की तलाशी ली। तलाशी में युवक के कब्जे से 645 ग्राम चरस बरामद (Heroin) हुई।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम (NDPS Act) के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि कुल्लू एसपी साक्षी वर्मा ने की है।
यह भी पढ़े:जवाली के चलवाड़ा में चिट्टे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार