-
Advertisement
‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 का अगले मेहमान यह होगा; मिला यह हिंट
मुंबई। करण जौहर के ‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 (Koffee With Karan Season 8) में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी का एपिसोड हिट होने के बाद अब अगले मेहमान के बारे में करण (Karan Johar) ने ही शुक्रवार को बड़ा हिंट दिया है। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर आकर एक ऐसे सिबलिंग (Sibling) को शो का अगला मेहमान बताया, जिन्होंने अपने काम से बॉलीवुड में रोमांच पैदा किया है।
शुक्रवार दोपहर को इंस्टाग्राम पर लाइव आए करण ने खुलासा किया कि अगले एपिसोड में कोई सिबलिंग की जोड़ी मेहमान होगी। इस पर फैन्स ने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के नाम पर कयास लगाया। करण ने साफ कर दिया कि ये दोनों नहीं हैं, बल्कि कोई अलग जोड़ी है। एक अन्य ने अनुमान लगाया कि जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर (Jhanvi kapoor And Khushi Kapoor) आ सकती हैं तो उन्होंने इससे भी इनकार किया। करण ने अगला हिंट दिया कि इस जोड़ी ने पिछले कुछ सालों में अपने काम से सेंसेशन पैदा किया है।
फैन्स का किया शुक्रिया
इंस्टाग्राम लाइव (Insta Live) के दौरान करण ने फैन्स के साथ बातचीत की और सीजन 8 के पहले एपिसोड को मिले प्यार के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने रणवीर और दीपिका को भी धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि अगली जोड़ी का उनसे पर्सनल और प्रोफेशनल तौर पर बहुत करीबी रिश्ता है।
रणवीर-दीपिका का एपिसोड हुआ हिट
‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड में रणवीर और दीपिका (Ranveer Singh And Dipika Padukone) ने बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार अपनी फैमिली को इस बारे में बताया। उन्होंने इटली में हुई अपनी शादी का एक फुटेज भी शेयर किया। एपिसोड मे दीपिका ने मेंटल हेल्थ पर भी बात की। जिस पर करण ने भी अपने संघर्षों को बयां किया।