-
Advertisement
अब विक्रमादित्य ने घेरा; बोले- गडकरी की घोषणाओं का एक पैसा नहीं मिला
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Vikramaditya Singh) ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। विक्रमादित्य ने सोमवार को यहां कहा कि राज्य की प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) के बाद जमीनी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 275 करोड़ रुपए बड़ी सड़क के लिए, 55 करोड़ कमांड और पंडोह रोड के रखरखाव, भारत सेतुबंधन योजना के तहत 100 करोड़, NH से मिलने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए 50 करोड़ देने की घोषणा के साथ सीआरएफ फंड को 115 करोड़ से बढ़ाकर 200 करोड़ करने का जो ऐलान किया था, उसका एक भी पैसा अभी तक हिमाचल सरकार (Himachal Govt) को नहीं मिला है।
विक्रमादित्य सिंह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) पर तंज कसते हुए पूछा है कि वे दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार का किस बात के लिए धन्यवाद करके आए हैं जबकि आपदा के लिए एक भी पैसा नहीं आया है। कांग्रेस द्वारा दी गई गारंटियों पर विपक्ष के हमलों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने क्या 15 लाख देने की गारंटी पूरी की। जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वह पांच साल में सभी गारंटियों (Guarantees) को पूरा करेगी। सड़कों के काम में ठेकेदारों की लापरवाही को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने दो-टूक कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना (PM Sadak Yojana) चरण एक और दो में जिनके काम लटके पड़े हैं, उनके ठेकेदारों को फेज तीन के ठेके नहीं दिए जायेंगे। हिमाचल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चरण एक और दो में 170 सड़कों का काम लटका हुआ है।