-
Advertisement
WhatsApp कॉल के दौरान नहीं होगा लोकेशन ट्रेस, आ गया नया फीचर
नई दिल्ली। अब व्हाट्ससऐप कॉल के दौरान कोई आपका लोकेशन ट्रेस (Location Trace) नहीं कर पाएगा। WhatsApp ने एक नया “प्रोटेक्ट IP Address इन कॉल” फीचर पेश किया है। अभी IP Address के जरिए कॉल करने वाले के लोकेशन को ट्रेस किया जा सकता था। लेकिन अब कॉलिंग (Calling) के दौरान लोकेशन की जानकारी नहीं मिलेगी। यह एक एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी फीचर (Security Feature) है, जो मैसेजिंग या फिर कॉल रिसीव करने के दौरान एक्टिव होता है।
यह एक सिक्योरिटी फीचर
IP Address आपका अपना निजी डेटा है। इससे आपकी सुरक्षा सीधे जुड़ी हुई है, क्योंकि IP Address को जानकर कोई आपकी सुरक्षा में सेंध लगा सकता है। नया फीचर कॉलिंग के दौरान IP Address को प्रोटेक्ट करेगा। किसी के कॉलिंग IP Address और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की जानकारी हासिल करके यूजर की करेंट लोकेशन की जानकारी हासिल की जा सकती है। कॉल करने वाली दोनों पार्टियां एक दूसरे के IP Address को देख सकती हैं। ऐसे में अच्छा होगा कि यूजर को किसी अनजान व्यक्ति के साथ IP Address और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) की जानकारी नहीं साझा करनी चाहिए।इसके लिए आपको सेटिंग (Setting) में बदलाव करना होगा। बाकी कॉलिंग फीचर की तरह WhatsApp की ओर से पियर टू पियर कनेक्टिविटी ऑफर की जाती है।
IP Address को ऐसे करें हाइड
- सबसे पहले आपको लेटेस्ट वर्जन वाले WhatsApp को डाउनलोड करना होगा।
- इसके लिए ऐप स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके बाद WhatsApp सेटिंग मेन्यू को ओपन करना होगा।
- इसके बाद प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- फिर पेज को स्क्रॉल डाउन करना होगा। फिर एडवांस्ड ऑप्शन पर टैप करना होगा।
- फिर आपको प्रोटेक्ट IP Address पर टैप करना होगा।
- इसके बाद नए प्राइवेसी फीचर को इनेबल किया जा सकेगा।