-
Advertisement
चुनावी गारंटियों और बढ़ते कर्ज को लेकर जयराम ने सुख सरकार को घेरा
शिमला। हिमाचल में कांग्रेस की सुख सरकार की चुनावी गारंटियों (Guarantees) को पूरा न कर पाने और राज्य पर लगातार बढ़ते कर्ज को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (LoP Jairam Thakur) ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने गुरुवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि वही कांग्रेस देश के 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में गारंटियां दे रही है, जो हिमाचल में पूरी नहीं हो पाईं।
जयराम ने कांग्रेस पर लोगों को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया के आज के जमाने में पार्टी का यह झूठ ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा। कांग्रेस ने हिमाचल (Himachal Pradesh) में महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह (Provide 1500 rupees Per Month) देने की गारंटी दी थी, जो अभी तक पूरी नहीं हुई। चुनाव से पहले महिलाओं से फर्जी फॉर्म भरवाए गए। अब चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस के नेता कहते हैं कैसी गारंटी?
यह भी पढ़े:हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहाल, कंपनियों के बिल रुके: जयराम
बढ़ते कर्ज को लेकर निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 11 महीने के राज में अभी तक तक 11 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का लोन (Market Debt) लिया है। यह प्रदेश को आर्थिक रूप से बहुत नुक़सान पहुंचाने वाली है। सरकार का वित्तीय प्रबंधन (Financial Management) पूरी तरह से नाकाम हो चुका है। सरकार क़र्ज़ ले रही है, लेकिन विकास का कोई काम नहीं हो रहा है। नए काम तो छोड़ दीजिए, पुराने काम जो हमारी सरकार में चल रहे थे, वह भी बंद पड़े हैं।