-
Advertisement
मंडी में जेबीटी के लिए काउंसलिंग शुरू, दिव्यांगों ने मांगी बैकलॉग की भर्ती
मंडी। जेबीटी के 244 पदों के लिए बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया (Batchwise Recruitment Process) आज से शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक (Deputy Director of Elementary Education) के कार्यालय में इसके लिए सारी व्यवस्था की गई है। 244 पदों को भरने के लिए 1424 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर (Call letter to 1424 candidates)जारी किए गए हैं। इनमें बहुत से आरक्षित पद भी शामिल हैं लेकिन दिव्यांगों के कोटे( Divyang Quota) को नहीं भरा जा रहा है। इस बात को लेकर दिव्यांगों ने नाराजगी जाहिर की है।
सामान्य भर्ती में लेना पड़ रहा है भाग, बैकलॉग के पद खाली
दिव्यांग होने के बावजूद सामान्य भर्ती में भाग लेने आए रिवालसर निवासी पिताम्बर शर्मा ने कहा कि सरकार दिव्यांगों के कोटे की पोस्टों को नहीं भर रही है। दिव्यांगों के कोटे वाली बहुत सी पोस्टें खाली चल रही हैं। बावजूद इसके दिव्यांगों को सामान्य भर्ती के तहत अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि दिव्यांगों के बैकलॉग (Backlog) को जल्द से जल्द भरा जाए क्योंकि बहुत से दिव्यांग अपनी उम्र को पूरा करते जा रहे हैं। यदि सरकार बैकलॉग को भर दे तो बहुत से दिव्यांगों केा समय रहते नौकरी मिल जाएगी और उन्हें सामान्य भर्ती के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
244 पदों के लिए जारी किए गए हैं 1424 कॉल लेटर
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीक्षक दिनेश कथानिया ने बताया कि सरकार और निदेशालय के दिशा निर्देशों के तहत 244 पद भरे जा रहे हैं जिसमें जनरल के 86, ईडल्ब्यूएस के 31, फ्रिडम फाईटर के 3, ओबीसी के 41, ओबीसी बीपीएल के 10, ओबीसी फ्रिडम फाईटर का 1, एससी के 50, एससी बीपीएल के 8, एससी फ्रिडम फाइटर का 1, एसटी के 10 और एसटी बीपीएल के 3 पद शामिल हैं। वहीं, भर्ती के लिए जेबीटी प्रशिक्षुओं(JBT Trainees) की भीड़ उमड़ पड़ी है। 20 से 25 नवंबर तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में पहले दिन ही एक हजार प्रशिक्षुओं ने अपना पंजीकरण करवा लिया। इसके लिए विभाग ने काउंसलिंग के लिए 7 टेबल लगाए थे और पूरी व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 40 से अधिक कर्मियों की डयूटी लगाई गई है।