-
Advertisement
शराब के नशे में हुई कहासुनी, सिर पर पत्थर से वार कर उतारा मौत के घाट
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू (Kullu) से एक हत्या का मामला (Murder Case) सामने आया है। यहां निरमंड खंड के पोखूधार में हमीरपुर (Hamirpur) के व्यक्ति ने बिहार निवासी की हत्या कर दी है। आरोपी ने शख्स के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है।
बिहार निवासी की हत्या
पुलिस के अनुसार, स्थानीय निवासी जनक राज पुत्र यशपाल ने पुलिस (Police) की सूचित किया कि हमीरपुर निवासी की बिहार के शख्स के साथ कहासुनी हुई और कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने चूल्हे में लगाए गए पत्थर से बिहार निवासी पर हमला किया जिससे बिहार निवासी की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़े:कपूरथला में निहंगों और पुलिस के बीच मुठभेड़, कांस्टेबल की हत्या, 5 पुलिसकर्मी घायल
आरोपी हमीरपुर का निवासी
आरोपी (Accused) की पहचान विक्की उर्फ विकास शर्मा पुत्र राजकुमार गांव चकमोह तहसील बड़सर जिला हमीरपुर के रूप में हुई है और मृतक की पहचान, प्रसन जीत, पुत्र अनिल शाह गांव भैलगढ तहसील बलिया जिला कटियार बिहार के रूप में हुई है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया कि दोनों व्यक्ति नशे में थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।