-
Advertisement
ऊना पुलिस ने तोड़ी नशा माफिया की कमर, 11 माह में पकड़े NDPS के 163 मामले
ऊना। पंजाब के साथ सटे हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में नशा तस्करी (Drug Smuggling) एक गंभीर समस्या है और इस समस्या से निजात पाने के लिए ऊना पुलिस द्वारा इस साल बेहतर काम किया गया है। नशा माफिया (Drug Mafia) की कमर तोड़ते हुए ऊना पुलिस ने इस साल 11 महीनों में ही NDPS के 163 मामले दर्ज करते हुए पिछले सालों में दर्ज मामलों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।
2022 में 84 मामले दर्ज किए गए थे
2022 में पुलिस (Police) द्वारा नशे के पकड़े गए मामलों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पूरे एक साल में 84 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें 126 लोगों को नशे के मामलों में पकड़ा गया था। वहीं 2022 में पुलिस टीम ने 84 मामलों में 430 ग्राम चिट्टा, 608 ग्राम चरस, 108 ग्राम अफीम, 136 किलो गांजा, करीब 44 किलो चूरा पोस्त और मात्र 266 नशीली गोलियां पकड़ी थी।
यह भी पढ़े: शिमला में एक साथ 4 मंदिरों में चोरी, लाखों के गहने लेकर चोर फरार
इस वर्ष 264 लोगों को जेल की हवा खिलाई
इस वर्ष एक जनवरी से 23 नबंबर तक पुलिस ने जहां NDPS के 163 मामले दर्ज किए वहीं नशीले पदार्थों के साथ पकड़े गए 264 लोगों को जेल की हवा खिलाई है। इन 11 महीनों में पुलिस ने हेरोइन यानि की चिट्टे (Chitta) की बड़ी खेप बरामद की है, पुलिस ने इस साल 968.609 ग्राम हेरोइन के साथ-साथ 94.072 ग्राम स्मैक भी बरामद की है जोकि पिछले साल के मुकाबले काफी बड़ी मात्रा है।
यह भी पढ़े:जीप से मिली 100 पेटी देसी शराब और सतलुज से व्यक्ति का शव
ऊना पुलिस का नशे के खिलाफ विशेष अभियान
पुलिस ने इस साल अब तक 4 किलो 652 ग्राम चरस, तीन किलों से अधिक अफीम, तीन किलो से ज्यादा ही गांजा, 280 किलो से अधिक चूरा पोस्त और नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद करते हुए 57,204 नशीली गोलियां (Narcotic Pills) और कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की है। ASP ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि ऊना पुलिस नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाए हुए है और जिला के सभी थानों चौकियों को नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिए गए है। ASP ऊना ने बताया कि सप्लाई चेन तोड़ने के लिए जहाँ नशा तस्करों को दबोचा जा रहा है वहीं नशे की मांग को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए युवाओं को खेल के मैदान तक पहुंचाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।