-
Advertisement
शादी का झांसा देकर युवती से दुराचार, अश्लील वीडियो बना किया वायरल
ऊना। उपमंडल बंगाणा की एक युवती से शादी का झांसा देकर दुराचार के साथ-साथ अश्लील वीडियो बनाकर वायरल( video Viral) करने पर का मामला सामने आया है। पुलिस( Police) ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का आरोप है कि उपमंडल बंगाणा( Bangana) के ही एक युवक के साथ उसकी दोस्ती हुई, उसने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन युवती ने अनुसूचित जाति से संबंध होने की बात कही, बावजूद इसके युवक शादी के लिए तैयार हो गया।
आरोप है कि एक दिन युवक गेस्ट हाऊस ले गया, जहां पर गलत हरकत की। इसके बाद युवक ने शादी को लेकर घर बुलाया, जहां पर घर पर कोई नहीं था और जबरन शारीरिक संबंध बनाए, इस दौरान युवक ने वीडियो( Video) भी बनाया। इसके बाद वीडियो को डिलीट करने के बहाने गेस्ट हाऊस बुलाया और पुन: शारीरिक संबंध बनाया।
युवती का आरोप है कि इसके बाज जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने जाति की बात कहते हुए शादी से इनकार कर दिया। युवती का कहना है कि युवक ने अश्लील वीडियो को वायरल कर दिया, जो कि सोशल साइट पर देखा गया है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़े:आनी के दलाश-सोइधार मार्ग पर हादसा, दो की गई जान, दो अस्पताल में