-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/11/khalistan.jpg)
ब्रेकिंगः चिंतपूर्णी मंदिर के निकट दीवारों पर लिखे “हिमाचल बनेगा खालिस्तान” के नारे
चिंतपूर्णी। अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (Sikh for Justice) यानी एसएफजे ने हिमाचल के ऊना जिले में Maa (Chintpurni Temple) के आसपास हिमाचल बनेगा खालिस्तान ,शहीद भिंडरावाले जिंदाबाद, हिमाचल हिस्सा है खालिस्तान का… के नारे दीवारों व दुकानों के शटर पर लिखे हैं। इसके साथ ही इन लिखे हुए नारों का एक वीडियो फुटेज (video footage) जारी किया है।
आतंकी व एसएफजे के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो मैसेज में कहा है कि यह सीएम सुक्खू (CM Sukhu) के लिए एक संदेश है कि सिख यह नहीं भूले हैं कि चिंतपूर्णी वह क्षेत्र है जहां नवंबर 1984 में तत्कालीन सीएम वीरभद्र के करीबी सहयोगियों के नेतृत्व में हिंदू दस्तों ने सिखों को मौत के घाट उतार दिया था। वाशिंगटन डीसी से जारी हुए वीडियो संदेश में पन्नू ने कहा एक बार जब हम खालिस्तान स्थापित कर लेंगे तो 1984 की नरसंहार हिंसा में शामिल हर कांग्रेस नेता को कानून के तहत जवाबदेह ठहराएंगे।
यह भी पढ़े:चिट्टा तस्कर को पहले जाल में फंसाया फिर नंगा कर पीटा, बद्दी की महिला का कमाल