-
Advertisement
रायपुर में भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच से पहले ही स्टेडियम की लाइट कटी
(खेल डेस्क) रायपुर। यहां के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IndVsAus T20I) के बीच शाम 7 बजे से खेले जाने वाले चौथे T-20 मैच से पहले ही बिजली विभाग ने स्टेडियम का कनेक्शन (Light Connection Cut) काट दिया है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के लिए डीजल के दो जेनरेटर्स (DG Set) का इंतजाम किया है।
बिजली विभाग ने स्टेडियम पर सवा 3 करोड़ के बकाया बिजली बिल का भुगतान (Non Payment) नहीं होने से कनेक्शन काटा है। मैच शाम 7 बजे से खेला जाना है। छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (CCA) ने डीजी जेनरेटर से पूरे क्रिकेट स्टेडियम की बिजली जलाने का फैसला लिया है। संगठन का मानना है कि जनरेटर की बिजली स्टेडियम में नाइट मैच (Night Match) करने को लेकर पर्याप्त है, क्योंकि बाहर से ली जाने वाली बिजली स्टेडियम के लिए पर्याप्त नहीं हो पाती। बिजली विभाग के 3 करोड़ से ज्यादा के बकाया बिजली बिल को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन चुप्पी साधे बैठा हुआ है।
यह भी पढ़े:रोहित-विराट के बिना वनडे और टी20 में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया
क्यों काटी गई बिजली
जब से स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला जाने लगा उसके बाद कुछ सालों तक बिजली का बिल भरा गया। समय के साथ-साथ स्टेट क्रिकेट के मैच होते गए, लेकिन बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ बिजली विभाग के अनुसार रायपुर क्रिकेट स्टेडियम का 3 करोड़ 25 लाख रुपए का बिल बकाया है। इसके भुगतान की तरफ छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ध्यान नहीं दे रहा है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया T-20 क्रिकेट मैच के ठीक पहले बिजली विभाग ने स्टेडियम की लाइट काट दी है।