-
Advertisement
![Sohan-singh](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/12/Sohan-singh.jpg)
क्रिसमस, न्यू ईयर मनाने हिमाचल में टूरिस्टों की भीड़, पटरी पर आया होटल उद्योग
नरेंद्र कुमार/सोलन। इस साल क्रिसमस और न्यू ईयर (Christmas And New Year Celebration) पर देश-दुनिया के टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश की ओर दौड़ रहे हैं। आलम यह है कि सोलन में होटलों की 80 फीसदी बुकिंग (80% Booking) हो चुकी है। उधर, शिमला में टूरिस्टों की रोजाना करीब पांच से 7 हजार गाड़ियां प्रवेश कर रही हैं। मनाली, अटल टनल (Atal Tunnel) की ओर जाने वाले टूरिस्टों की संख्या इससे 10 गुनी ज्यादा है। सैलानियों की बढ़ती आमद से प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान में आया होटल और पर्यटन (Hotel And Tourism Industry) उद्योग वापस पटरी पर आ गया है। सोलन के होटल व्यापारियों का कहना है कि राज्य पर बरसी प्राकृतिक आपदा (Himachal Rain Disaster) के कारण होटल व्यापारियों का कारोबार ठप हो चुका था। लेकिन क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते पर्यटकों की भीड़ ने नुकसान की काफी हद तक भरपाई कर दी है।
80 फीसदी होटल फुल
सोलन के एक निजी होटल के मैनेजर सोहन का कहना है कि बीते कुछ महीनों से बाहरी राज्यों के टूरिस्ट ने हिमाचल का रुख करना बंद कर दिया था। अब दोबारा कारोबार पटरी पर आ चुका है। 80% होटल अब तक पैक (Hotels Packed) हो चुके हैं और अभी आगामी दिनों में भी टूरिस्ट सोलन का रुख करेंगे। न्यू ईयर के जश्न से पहले प्री-बुकिंग (Pre-Booking) का सिलसिला शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़े:अपर शिमला को जाम से निजात, CM ने किया संजौली-ढली टनल का लोकार्पण
12 हजार गाड़ियों ने पार किया अटल सुरंग
बर्फबारी देखने के लिए हिमाचल आने वाले पर्यटक कुल्लू तथा लाहुल-स्पीति के साथ रोहतांग में अटल सुरंग (Atal Tunnel) की ओर दौड़ लगा रहे हैं। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 12,000 से अधिक वाहनों में अनुमानित 65,000 लोगों ने सुरंग को पार किया। ताजा बर्फबारी (Snowfall) के कारण शिमला, मनाली और कसोल में भारी ट्रैफिक जाम देखा गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल आने वाले सभी पर्यटकों का तहेदिल से स्वागत किया है।