-
Advertisement
मंडी: ब्यास से बरामद हुआ दूसरे ड्राइवर का शव, लड़ते हुए गिरे थे नदी में
वी. कुमार/मंडी। ओवरटेक (Overtake) को लेकर आपसी बहस में जिले के बिंद्रावनी के पास ब्यास नदी (Beas River) में गिरे दो ड्राइवरों में से दूसरे का शव बरामद हो गया। ड्राइवर की पहचान गंगा सिंह, निवासी करसोग (Karsog) के रूप में हुई है। बुधवार को गोताखोरों ने पंजाब के ड्राइवर अमनदीप सिंह का शव बरामद किया था। दोनों ड्राइवरों के बीच 1 जनवरी को बहस हुई थी, जिसके बाद दोनों नदी में जा गिरे थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी (Mandi) भेजा गया है। दोनों शवों को नदी से निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ स्थानीय पुलिस और संदरनगर से बुलाए गए गोताखोर भी बीते 4 दिन से लगे हुए थे। अब दूसरा शव मिलने के बाद इस घटना की गुत्थी अब एक अबूझ पहेली बन गई है कि आखिर दोनों ड्राइवर झगड़े के बाद नदी में गिरे कैसे और साल के पहले दिन दोनों के बीच असल में हुआ क्या था।