-
Advertisement
बद्दी पुलिस ने बिहार के दो लोगों से पकड़ा करीब 6 किलो गांजा
रविंद्र चौधरी/नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बद्दी (Baddi) के तहत पुलिस ने सोमवार को दो लोगों के पास से करीब 6 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपियों के नाम सोनू साहनी, पुत्र शिव साहनी निवासी गांव श्यामपुर डाकघर हासिकेवल तहसील लालगंज जिला वैशाली बिहार और जितन कुमार पुत्र स्व. चन्देश्वर साहनी निवासी गांव श्यामपुर डाकघर हासिकेवल तहसील लालगंज जिला वैशाली बिहार (Viashali Bihar) है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को रोककर उनके बैग (Bag) की तलाशी ली थी, जिस पर उनके पास से 5.779 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरोटीवाला पुलिस थाने ने एनडीपीएस (NDPS) के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है।