-
Advertisement
मुकेश अंबानी बोले, नरेंद्र मोदी देश के इतिहास में सबसे सफल पीएम
पंकज शर्मा/ गांधीनगर। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 (Vibrant Gujarat Global Summit 2024) बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में शुरू हो गया है। में कई देशों के राष्ट्रपति और पीएम भी शामिल हैं। इस अवसर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में आपका स्वागत है, जो आज दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित निवेशक शिखर सम्मेलन है। इस तरह का कोई अन्य शिखर सम्मेलन 20 वर्षों तक जारी नहीं रहा है और लगातार मजबूत होता जा रहा है। यह पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और निरंतरता के लिए एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने पीएम मोदी को भारत के इतिहास का सबसे सफल पीएम (Narendra Modi as most successful PM) बताया।
Watch Live : The inaugural session of Vibrant Gujarat Global Summit 2024 from Mahatma Mandir, Gandhinagar in the august presence of Hon’ble PM Shri Narendra Modi. https://t.co/P9G9Y3BnCU
— Vibrant Gujarat (@VibrantGujarat) January 10, 2024
डीपी वर्ल्ड 3 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रहा
यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (UAE President Mohammed bin Zayed Al Nahyan) ने गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित किया। अमीराती बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन और सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम ने कहा कि डीपी वर्ल्ड अगले 3 वर्षों में 3 बिलियन डॉलर के अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रहा है। हम कांडला बंदरगाह पर 2 मिलियन कंटेनर की क्षमता वाले अत्याधुनिक कंटेनर टर्मिनल का निर्माण करके गुजरात की अर्थव्यवस्था को समर्थन देना जारी रखेंगे। हम भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच गहरे व्यापार, रोजगार और सांस्कृतिक सहयोग की आशा करते हैं।
Hon’ble PM Shri @narendramodi arrives to inaugurate the 10th Vibrant Gujarat Global Summit, the first in Amrit Kaal, in the presence of several Heads of States & esteemed dignitaries.#VibrantGuajart2024 #VGGS2024 pic.twitter.com/9PjTsbWiuG
— Vibrant Gujarat (@VibrantGujarat) January 10, 2024
यूएई के राष्ट्रपति नाहयान, चेक गणराज्य के पीएम पेट्र फियाला भी मौजूद
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, (Czech Republic PM Petr Fiala) चेक गणराज्य के पीएम पेट्र फियाला, मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसीए तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस.होर्टा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शामिल हुए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group