-
Advertisement
दलाई लामा की सुबह: बरामदे में धूप सेंकते दिखे तिब्बती धर्मगुरु
मैक्लोडगंज। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan Religious Guru Dalai Lama) इन दिनों अपने अस्थायी निवास स्थान मैक्लोडगंज में ही हैं। आज सुबह दलाई लामा की एक तस्वीर एक्स पर नजर आई,जिसमें वह अपने निवास स्थान के बरामदे में बैठकर धूप का आनंद लेते (Enjoying Sunshine While Sitting in Verandah) नजर आ रहे हैं। दलाई लामा की ये तस्वीर बेहद खूबसूरत दिख रही है। दलाई लामा का निवास स्थान धर्मशाला के मैक्लोड़गंज (McLeodganj, Dharamshala) में हैं,वह निर्वासन में आने के बाद से वहीं पर रहते हैं।
दलाई लामा के लौट आने के बाद कारोबारियों को उम्मीद
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan Religious Guru The Dalai Lama) तीन राज्यों- सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार के बोधगया की यात्रा के बाद सोमवार को ही मैक्लोडगंज लौटे हैं। आपको बता दें कि दलाई लामा को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा (Pran Prathishtha Ceremony Of Ramlala in Ayoodhya) समारोह में भाग लेने का निमंत्रण मिला था, लेकिन घुटनों की समस्या के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। दलाई लामा के मैक्लोडगंज लौटने पर न केवल हिमाचल का तिब्बती समुदाय (Tibetan Community) बहुत खुश है, बल्कि धर्मशाला के कारोबारी भी बेहद प्रसन्न हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि दलाई लामा के लौट आने के बाद पर्यटकों के आने से व्यवसाय को चार चांद लगेंगे।