-
Advertisement
Abu Dhabi का हिंदू मंदिर कीमत जान चौंक जाएंगे, पीएम मोदी करेंगे कल उद्घाटन
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक विशाल हिंदू मंदिर (Hindu temple in Abu Dhabi) बनाया गया है। इस मंदिर का नाम (Bochasanwasi Shri Akshar Purushottam Swaminarayan Sanstha Hindu Temple) बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था हिंदू मंदिर है।
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। यह विशाल हिंदू मंदिर करीब 27 एकड़ जमीन पर बना है। दुबई-अबू धाबी शेख जायद हाइवे पर अल रहबा के पास यह मंदिर बना है। साल 2019 से इस मंदिर का काम चल रहा है। संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने इस मंदिर के लिए जमीन दान की थी।
मंदिर का निर्माण भारतीय कारीगरों ने किया
अबू धाबी के इस हिंदू मंदिर को बनाने में करीब 700 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यह बीएपीएस मंदिर (BAPS Temple) खाड़ी क्षेत्र में सबसे बड़ा मंदिर है। संयुक्त अरब अमीरात में 3 और हिंदू मंदिर है जो दुबई में हैं। यह मंदिर मिडिल ईस्ट का सबसे बड़ा मंदिर होगा। इस मंदिर में पत्थर पर काफी अच्छी वास्तुकला देखने को मिलती है। इस मंदिर का निर्माण भारतीय कारीगरों ने किया है। ये कारीगर पारंपरिक हिंदू मंदिर वास्तुकला (Traditional Hindu Temple Architecture) में एक्सपर्ट हैं।